28 C
Lucknow
Friday, November 8, 2024

ऐसे जानें किसी भी लॉक वाई-फाई का पासवर्ड

Google I O 2017 Google Lens can connect you WiFi without password

नई दिल्ली , एजेंसी। आज कल अधिकतर लोगों के हाथ में स्मार्टफोन है। अब स्मार्टफोन होने का मतलब फोन में इंटरनेट भी है, लेकिन कई बार हमारा इंटरनेट खत्म हो जाता है। कई बार हम अपने दोस्तों के घर जाते हैं और वहां का वाई-फाई इस्तेमाल करना चाहते हैं , लेकिन हमें दोस्त से वाई-फाई का पासवर्ड मांगना पडता है। आज के बाद से आपको किसी से वाई-फाई का पासवर्ड मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगा। अगली स्लाइड में जानें क्या है तरीका ?

गूगल के वार्षिक आई/ओ डेवलपर कॉन्फ्रेंस के बारे में आप जानते ही होंगे, नहीं जानते होंगे तो भी कोई बात नहीं है। गूगल हर साल आई/ओ डेवलपर कॉन्फ्रेंस का आयोजन करता है। इसमें कई सारे नए प्रोडक्ट और नई टेक्नोलॉजी का ऐलान होता है।

गूगल का इस बार भी आई/ओ डेवलपर कॉन्फ्रेंस हो चुका है। इसमें भी एंड्रॉयड के नए वर्जन एंड्रॉयड ओ सहित कई बडे़ ऐलान किए गए। एंड्रॉयड ओ का बीटा वर्जन भी रिलीज किया जिसे यूजर्स फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस दौरान गूगल ने नए फीचर गूगल लेंस की भी घोषणा की।गूगल लेंस किसी भी फोटो के बारे में पूरी जानकारी दे सकता है। चाहे आप कोई फोटो क्लिक करते हों या फिर किसी फोटो की जानकारी लेना चाहते हैं तो गूगल लेंस इसमें आपकी मदद करेगा। यही गूगल लेंस आपके वाई-फाई पासवर्ड की समस्या को दूर कर सकता है।

Google I O 2017 Google Lens can connect you WiFi without password

गूगल कॉन्फ्रेंस में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कीनोट में इसकी जानकारी देते हुआ बताया कि स्मार्टफोन का कैमरा सिर्फ वाई-फाई राउटर के पास ले जाने से वाई-फाई कनेक्ट हो जाएगा। दरअसल गूगल लेंस राउटर के QR कोड को रीड करके पासवर्ड का पता लगाता है और कनेक्ट हो जाता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें