28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

ऑटोमैटिक गन मशीन के सहारे भारत अब आतंकियों को सिखाएगा सबक !!

आज़ादी के बाद से ही पाकिस्तान भारत के लिए एक सिर दर्द बना हुआ है । आए दिन हो रही घुसपैठ की कोशिशें हमेशा से भारत के लिए एक चिंता का विषय बनी हुई हैं । पाकिस्तान की ओर से आतनकवादी भारत की सीमा मे दाखिल होकर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देते हैं ।

अब भारत ऑटोमैटिक गन मशीन के सहारे आतंकियों को सिखाएगा सबक !!जाने क्या है ऑटोमैटिक गन मशीन

इससे निपटने के लिए भारत सरकार ने एक बड़ी सेना बार्डर पर तैनात की हुई है । हर साल सैकड़ों सैनिक पाक की तरफ से हो रही गोलीबारी में शहीद होते हैं । परंतु अब केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने शानदार निर्णय लिया है ।

अब भारत सरकार रिमोट कंट्रोल से चलने वाली मशीन गन के सहारे से पाक की तरफ से हो रही घुसपैठ और गोलाबारी का मज़ा चखाएगी । इसके लिए सरकार कंट्रोल रूम का निर्माण करेगी । जहां बैठ फौज के अधिकारी कोई गलत गतिविधि देख तुरंत गोली चलाने का निर्देश देंगे ।

ये गंस भारत में ही निर्मित की जाएंगी । इनमे एक  कैमरा भी लगा होगा । जैसे ही कोई भी आतंकी भारत की इन्फ्रा रेड ग्रिड में प्रवेश करेगा , ये ऑटोमैटिक मशीन गन उनपर तुरंत फ़ाइरिंग करेंगी और घुसपैठिए को ढेर कर देंगी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें