आजमगढ़, एजेंसी | आधी रात को शहर में ऐसा कुछ हुआ जिसने जनपद को शर्मसार कर दिया। इस घटना ने जनपद को शर्मसार कर दिया। लखनऊ जाने वाली रोडवेज बस में अपनी मां को बैठाने के बाद ऑटो रिक्शा से घर लौट रही 18 वर्षीय छात्रा के साथ आॅटो चालक और उसके साथियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे सड़क पर फेंककर फरार हो गए।
बिहार के गोपालगंज निवासी छात्रा आज़मगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र में अपने परिजनों के साथ रहती थी। वह गुरुवार देर रात 10 बजे मां को लेकर रोडवेज स्टेशन पहुंची थी। इसके बाद रात 11 बजे मां को रोडवेज बस पर बैठाने के बाद रेलवे स्टेशन के लिए सवारी के इंतजार में खड़े आॅटो रिक्शा में सवार हो गई।
आॅटो चालक अपने सहयोगी के साथ युवती को लेकर रवाना हुआ और सिधारी थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनगर क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ दरिंदगी की सारी हद पर कर उसका गैंगरेप किया और मौके से फरार हो गए।
रात में गश्त पर निकले डायल 100 सेवा के वाहन पर तैनात पुलिस कर्मी ने बदहवास हालत में छात्रा को देख उससे पूछताछ की। घटनाक्रम की जानकारी के बाद पुलिस पीड़ित छात्रा को हरवंशपुर स्थित निजी अस्पताल ले गई। नारी शक्ति संस्थान की वंदना के साथ महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों के ख़िलाफ़ जल्द कार्रवाई की मांग की। आजमगढ़ के एसपी कुन्तल किशोर ने कहा कि सिधारी थाने को घटना की रिपोर्ट दर्ज करके दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है।