नई दिल्ली, एजेंसी। यूं तो लड़के अपने कपड़ों पर कुछ खास ध्यान नहीं देते लेकिन जब बात ऑफिस की हो तो सभी बन-ठन के जाना चाहते हैं। ऐसे में वे कंफ्यूज हो जाते है और समझ नहीं पाते कि रोज-रोज कुछ नया क्या पहनकर जाएं। अगर आप भी सुबह घंटों अलमारी के सामने खड़े होकर यही सोचते रहते हैं कि क्या पहनें, तो ये टिप्स आपके लिए मददगार हो सकते हैं।
गर्मियों के मौसम में अगर सूट नहीं पहनना चाहते हैं तो आप काली रंग की पोलो टी-शर्ट के साथ सफेद रंग का ट्राउजर पहनकर जा सकते हैं। इसके साथ अपने जूतों पर विशेष ध्यान दें क्योंकि अगर इन कपड़ों के साथ जूते मैचिंग के नहीं हुए तो आपका पूरा लुक खराब हो जाएगा। आप चाहें तो सफेद रंग की शर्ट के साथ खाकी रंग की पैंट पहन सकते हैं। इसके साथ ब्राउन बैल्ट और काले जूते परफेक्ट लुक देंगे।
अगर ऑफिस में मीटिंग है और ना चाहते हुए भी आपको फॉर्मल कपड़े पहनने हैं तो आप सफेद टी-शर्ट के ऊपर काले रंग का जैकेट और ग्रे पैंट पहनकर जा सकते हैं। ये आपको फॉर्मल लुक देने के साथ-साथ गर्मी से भी दूर रखेगा।
डेनिम सदाबहार फैशन है। ऑफिस में आप गहरे नीले रंग की डेनिम जींस के साथ हल्के नीले रंग की शर्ट पहनकर जा सकते हैं। ये आपको ट्रेंडी लुक देगा। अगर आपकी हाइट और पर्सनैलिटी अच्छी है तो आप ऑफिस में जींस के साथ कुर्ता पहनकर भी जा सकते हैं। या ऑफिस में कोई त्यौहार मनाया जा रहा है तो भी ये आउटफिट आपको परफेक्ट लुक देगा।