28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

ऑल इंडिया जेम & ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल द्वारा आयोजित लाभम कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

दीपक ठाकुर:NOI।

लखनऊ स्थित लाइनेज होटल में किया गया लाभम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें GJC के चेयरमैन श्री अनंत पद्माकर , कोचेयरमैन शंकर सेन जी , COA श्री संजय अग्रवाल , COA राजन रस्तोगी उपस्थित हुए ।इस मौके पर लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के सदस्यों ने चेयरमैन आनंद पडनाभम , वाइस चेयरमैन शंकर सेन , CEO संजय अग्रवाल , GJC से CA भाविन मेहता , NSE से एलेन पिंटू जी , GIA से अमर अग्रवाल जी , उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महेश चंद जैन , श्री कैलाश अग्रवाल कानपुर , लखनऊ के वरिष्ठ श्री कैलाश चंद जैन , उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के महामंत्री एवं लखनऊ के अध्यक्ष श्री रविनाथ रस्तोगी जी का बुके देकर स्वागत किया

लाभम कार्यक्रम का मुख्य एजेंडा लखनऊ के सर्राफा व्यवसायियों को जीएसटी की जटिलताओं का समाधान के ऊपर परिचर्चा की गई जी , GIA से पधारे अमर अग्रवाल जी ने सर्राफा व्यवसायियों को हीरे को कैसे पहचाने के ऊपर विशेष जानकारी दी , क्योंकि आजकल नकली हीरा जिसको की सीबीडी कहा जाता है काफी अधिक मात्रा में बाहरी बाजार में आ गया है जिसके कारण ग्राहक को कोई दुकानदार गलत हीरा ना बेच पाए इस की जानकारियां दी।

इसके उपरांत NSE से पधारे श्री एलेन पिंटू के द्वारा स्वर्ण व्यवसाई अपने सोने के भाव के उतार-चढ़ाव में होने वाले नुकसान को कैसे मैनेज करें कि ऊपर अपनी विशेष जानकारियां दी
ओपन सेशन में पल्लव रस्तोगी, माधव रस्तोगी ,अक्षत चावला ने नई वैरायटी , ऑनलाइन ट्रेडिंग और कारपोरेट सेक्टर को चुनौती बताते हुए कैसे उनसे निपटना चाहिए इसकी भी विशेष जानकारी दी गई।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखनऊ के महामंत्री प्रदीप अग्रवाल , डॉक्टर राजकुमार वर्मा रामकुमार वर्मा राहुल गुप्ता अनिल गुप्ता , आलोक गोयल , कानपुर से बब्बू भैया , राम किशोर ( मुन्ना मिश्रा ) , पदम अग्रवाल , विनोद महेश्वरी, रवीश अग्रवाल, विशाल निगम, नीरज सिंह, पदम चंद जैन आदिश जैन आदि उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें