भुवनेश्वर,एजेंसी-19 सितम्बर। ओडिशा में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में आज तीन नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ मलकानगिरि जिले के भेजागुडा के जंगलों में उस समय शुरू हुई, जब जिला स्वयंसेवी बल (डीवीएफ) के सदस्यों को एक तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों के एक गुप्त शिविर के बारे में पता चला। मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक मित्रभानु महापात्रा ने कहा कि नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, और सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक मृत नक्सली की पहचान सुनाधर के रूप में हुई है। राज्य सरकार ने उसके सिर पर पांच लाख रुपये इनाम घोषित कर रखा था।