28 C
Lucknow
Friday, October 11, 2024

ओप्पो, विवो और रेडमी का मोबाइल लेने से पहले इसे जरूर पढ़े!


नई दिल्ली एजेंसी ।शाओमी ने इसी महीने की 2 तारीख़ को अपना पहला सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन भारत में लांच किया जिसका नाम Redmi Y1 है और जो 16 MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है । कल ही इसकी पहली फ़्लैश सेल भी थी जिसमें कंपनी ने 1,50,000 से ज्यादा Redmi Y1 और Y1 Lite बेचे । इसकी ख़ास बात ये है कि ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियों को टक्कर देते हुए शाओमी ने ये सेल्फी फोन लांच अवश्य किया है लेकिन इसकी कीमत मात्र 8,999 रूपए रखी गयी है, ताकि अब हर कोई सेल्फी फोन का आनंद ले सके ।
Redmi Y1 के बाकी स्पेसिफिकेशन तो अच्छे हैं ही, लेकिन इसका मुख्य फीचर यानि की कैमरा कैसा है, ये हम आज यहाँ जानेंगे । Redmi Y1 में 16 MP का फ्रंट कैमरा है जो एलईडी फ़्लैश लाइट, f/2.0 अपर्चर, ओमनी विज़न सेंसर और 76.4 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है | इसके सेल्फी कैमरा को अच्छी तरह से इस्तेमाल करने के बाद हमने ये जाना कि ये भरपूर रौशनी ख़ास तौर से घर के भीतर या कहीं भी अच्छी रौशनी में बहुत अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है | हालांकि यहाँ ये कैमरा तस्वीरों में कुछ ख़ास बदलाव या उन्हें ब्यूटीफाई नहीं करता, लेकिन प्राकृतिक रौशनी के साथ अच्छी और डिटेल्ड तस्वीर देता है | कैमरा के हिलते रहने पर एक्सपोज़र भी इसमें आपको बदलता हुआ नज़र आएगा |

लेकिन इस सेल्फी कैमरा की सबसे बड़ी कमी ये है कि ये अँधेरे में बिलकुल कारगर नहीं है | इसकी सेल्फी फ़्लैश चलाने के बाद भी आपको इससे अच्छी तस्वीरें नहीं मिल पाएंगी | अब हम आपको थोड़ी जानकारी देते हैं इसके 13 MP के रियर कैमरा की जो एक साधारण कैमरा ही है |इसमें आपको कुछ फिल्टरों के विकल्प भी मिलते हैं जैसे कि – नार्मल, लोमो, कलर पॉप, रुस्टिक, ICV, इत्यादि | इसमें आप स्लो-मोशन विडियो नहीं बना सकते, लेकिन टाइम-लैप्स के साथ विडियो अवश्य बना सकते हैं, जो कि थोडा रोमांचक होगा |

Redmi Y1 के रियर कैमरा द्वारा ली गयी image भी अच्छी, ब्राइट और डिटेल्ड जानकारी के साथ आती हैं | अगर आपको ब्राइटनेस ज्यादा भी लगती है, तो स्क्रीन पर टैप करके आप इसे कम कर सकते हैं | दिन की रौशनी में ये बारीक से बारीक डिटेल भी तस्वीर में आसानी से क्लिक कर पाता है | इसके रियर कैमरा की तस्वीरों में कलर अच्छे और नेचुरल आते हैं और शार्पनेस भी ठीक है | इसके अतिरिक्त आपको इसमें पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर का विकल्प भी मिलता है | इसका शटर भी काफी तेज़ काम करता है जिससे क्लियर तस्वीर लेने में कोई परेशानी नहीं होती |

अब यदि हम इसकी तुलना Oppo और Vivo के स्मार्टफ़ोनों के साथ करें तो कुछ ऐसे परिणाम निकलकर आते हैं |

1. Oppo के सेल्फी स्मार्टफोन से तस्वीर लेने पर आप देखेंगे कि तस्वीर में कलर थोड़े गहरे और शार्प किये गए हैं, जबकि Redmi Y1 और Vivo से तस्वीर लेने पर तस्वीरें प्राकृतिक रंगों के साथ ही आएँगी |

2. Vivo का सेल्फी कैमरा तस्वीरों को इतना अधिक ब्यूटीफाई कर देता है कि वो पूरी तरह से नकली लगने लगती हैं यानि कि प्राकृतिकता खो देती हैं | Oppo का कैमरा तस्वीरों को एक हद तक मॉडिफाई करता है, जिससे तस्वीरें ठीक लगती हैं | वहीँ Redmi Y1 के कैमरा से ली गयी तस्वीरों में रंग पूरी तरह से प्राकृतिक ही होते हैं, जो अच्छे लगते हैं |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें