लखनऊ 14 जुलाई 2021। केंद्र सरकार द्वारा नीट की प्रवेश परीक्षा में ओबीसी आरक्षण समाप्त किए जाने पर भारतीय कुर्मी महासभा ने गहरा आक्रोश जताया। प्रदेश महासचिव गिरजेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में अगामी 22 जुलाई 2021 को पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम प्रदेश व्यापी ज्ञापन देगी। प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चन्द्र पटेल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार यदि नीट की प्रवेश परीक्षा में ओबीसी आरक्षण की बहाली नहीं करती है तो भारतीय कुर्मी महासभा अन्य ओबीसी संगठनों के साथ सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार की ओबीसी आरक्षण विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेगी। उन्होनें कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने की नीति का भारतीय कुर्मी महासभा ने प्रस्ताव पारित कर कड़ी से कड़ी आलोचना करती है। भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण लागू न किए जाने से प्रत्येक वर्ष ओबीसी के 11027 छात्र डॉक्टर बनने से वंचित रह जाएंगे।