वाराणसी। सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बसपा सुप्रीमो मायावती को तगड़ा झटका देने की तैयारी की है। कैबिनेट मंत्री अब लखनऊ स्थित अम्बेडकर पार्क में महाराज सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा लगाने की तैयारी की है। इसके लिए 4 जून को सुबह 8.30 बजे कैबिनेट मंत्री खुद ही स्थलीय निरीक्षण करेंगे। खास बात है कि यह प्रतिभा मायावती की मूर्ति से ऊंची होगी।
सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने पत्रिका को बताया कि मूर्ति लगाने के लिए स्थान का चयन किया जायेगा। कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर खुद ही जगह का चयन करेंगे। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा मायावती की प्रतिमा से भी ऊंची होगी। जल्द ही जगह का चयन करके प्रतिमा लगायी जायेगी।
बसपा सुप्रीमो ने किया है अति पिछड़े व दलितों को ठगने का काम
अरुण राजभर ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने अति पिछड़े व अति दलितों को ठगने का काम किया है। बसपा व सपा सरकार के समय एक ही जाति का विकास किया गया था और अन्य जातियों को हाशिये पर रखा गया था, लेकिन अब समय बदल गया है। समाज की सभी जातियों को उनका हक बीजेपी गठबंधन की सरकार दिलायेगी।
बसपा सुप्रीमो ने की थी पहचान मिटाने की साजिश
अरुण राजभर ने कहा कि बसपा सुप्रीमो ने राजभर समाज की पहचान मिटाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हेंं सफलता नहीं मिली है। बाबा साहेब अम्बेडकर कहते थे कि जिस समाज की पहचान मिटानी हो, उस समाज के महापुरुष को भूला दिया जाये। बसपा सुप्रीमो ने राजभर समाज की पहचान मिटाने के लिए यहीं काम किया था। अब समय बदल गया है और महाराज सुहेलदेव राजभर की ऊंची प्रतिमा लगा कर राजभर समाज के गौरव को दिखायेंगे।