28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

ओवरलोड ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, दो घायलों में एक की हालत गंभीर

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOi- उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सांडा-सकरन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओवर लोड गन्ना लदे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सकरन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहलिया व भंगहा के बीच रामप्यारी पत्नी राम प्रकाश भार्गव ग्राम रव्वापुर नेवादा थाना सकरन उम्र 35 वर्ष अपने रिश्तेदार अनुज पुत्र रामभरोसे निवासी पूंजी खेड़ा व दीपू निवासी बिरई पुरवा उनके साथ अपने लड़के की ससुराल सिंघापुर मजरा सकरन खुर्द को जा रही थी वही पीछे से आ रहे सेकसरिया फैक्ट्री के ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक यूपी 32 बीएन 3086 ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से राम प्यारी पत्नी राम प्रकाश भार्गव उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके रिश्तेदार अनुज व दीपू गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना से मौके पर पहुंचे क्षेत्र वासियों के द्वारा घटना की सूचना सकरन थाने व 100 नंबर पुलिस को दी गई जिसके बाद आनन-फानन में अपने दल बल के साथ पहुंचे एस ओ नोवेन्द्र सिंह सिरोही ने घटना की जानकारी लेते हुए ट्रक को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी देते हुए घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। घटना को लेकर एस ओ सकरन नोवेन्द्र् सिंह सिरोही ने बताया ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है साथ ही शव को पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है शेष कार्यवाही भी की जा रही है। ।।रो रो के हुआ परिजनों का बुरा हाल।। सांडा–मृतक के परिवार में उसके 5 बच्चे भी हैं जिसमें दो लड़की और तीन लड़के हैं घटना की सूचना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई मां की मृत्यु से बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया साथ ही घटना को लेकर बच्चो सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है अचानक हुई घटना को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें