सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां ओवरलोड भरे गन्ने के ट्रक और टेक्टर ट्राली मौत को दावत दे रहे है गुरुवार को पिसावां क्षेत्र बरगांवा में ओवरलोड लोड ट्रक पलट गया जिससे चार पहिया सवार लोग बाल बाल बचे
लोगो ने बताया कि पिसावां क्षेत्र से हरियावां चीनी मिल के लिए जा रही ट्रक अचानक पलट गई आगे से आ रही चार पहिया वाहन सवार लोग बाल बाल बच गए जिम्मेदार अधिकारी देखकर भी अनदेखी कर रहे है वही क्षेत्री लोगो ने का कहना है कि ओबरलोड ट्रक और टेक्टर ट्राली का गन्ना दो पहिया वाहनों स्वामियों पर गिरता है जिससे आये दिन लोग घायल होते रहते है