सीतापुर- अनूप पाण्डेय, सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के जहांगीराबाद मजरा फर्दापुर थाना सदरपूर आज सुबह समय करीब 7:00बजे राम नरेश उम्र 35 वर्ष निवासी सोहलिया थाना रेउसा सीतापुर की ओवर लोड आम की लकड़ी से लदा ट्रेक्टर ट्राली पलट जाने से हुई मौके पर मौत तथा प्रकाश उम्र लगभग 40 वर्ष अवध राम उम्र 45 साल मनोज उम्र लगभग 20 वर्ष धनीराम पुत्र श्री राम उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम सिरोलिया थाना रेउसा के लकड़ी काट कर ट्रेक्टर ट्राली से जहांगीराबाद लकडी मंडी ले जा रहे थे उसी समय फर्दापर के पास संतुलन खोने से गाड़ी पलट गई जिसका ड्राइवर मुजम्मिल जहांगीराबाद थाना सदरपुर रहने मौके से फरार हो गया ।वही मृतक की लड़की ने बताया कि पापा परसों लकड़ी काटने के लिए गए थे और आज हम को सुबह पता लगा कि एक्सीडेंट में मेरे पापा की मौत हो गई हैं वहां पर मौजूद लेबर ने बताया कि जो ठेकेदार का नाम मालूम नहीं हुआ जबकी थाना सदरपूर के एस आई सुनील कुमार सिंह व का0प्रदीप कुमार मौके पर पहुच कर शव का पंचनामा कर शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है