28 C
Lucknow
Friday, February 14, 2025

ओवर लोड ट्रेक्टर ने शिकायत करता युवक को रौंदा ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को किया आग के हवाले ।

Anchor-
सीतापुर में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि शिकायतकर्ता को बेरहमी से इसलिए रौंद दिया क्योंकि वह शासन-प्रशासन में लगातार शिकायत कर रहा था परिजनों ने मर्डर का लगाया आरोप. ओवर लोड खनन माफिया ने ली शिकायत करता युवक की जान लगातार ग्रामीणों ने एस डी एम व थाने पर दिया तहरीर मगर मौन रहा प्रसाशन ग्रामीणों ने युवक की मौत पर ट्रेक्टर ट्राली में लगाई आग मौके पर पहुची पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ा ।

V/1यूपी सूबे की मुखिया योगी आदित्य नाथ खनन को लेकर लाख दावे करे मगर खनन माफिया अपनी मन मानी पे उतारू है ताजा मामला यूपी सीतापुर के थाना संदना क्षेत्र के रगुनाथपुर तेदुवा में 5 वर्ष का बालू खनन का पट्टा हुआ था जिसमे ठेकेदार ने नियमों के विहीन ओवर लोड बालू खनन ट्रक व ट्रैक्टर ट्रालियों गांव से होते हुए लेजाते थे जिसपर ग्रामीणों ने कई बार थाना अध्यक्ष संदना व एस डी एम मिश्रिख को ज्ञापन दिया था मगर किसी के कान पे जूं तक नही रेगी आज रात्री में गांव के निकट रोड पर पैदल जा रहे शिकायत करता युवक को बालू से लदी 2 कुंतल ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से रौंद दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई करीबन 2 हजार ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली को आग के हवाले कर दिया सूचना पाकर मौके पे पहुची पुलिस को भी भगा दिया जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया थाना अध्यक्ष संदना ने पुलिस बल को बढ़ाने को लेकर सूचना सीओ , कोतवाली मिश्रिख एसडीएम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर ग्रामीणों को शांत किया वही मौके पर मौजूद मीडियाकर्मी ने एसडीएम से ज्ञापन के विषय में पूछा तो एसडीएम ने साफ़ इंकार कर दिया कि मुझे नही मालूम है . जबकि दो दिन पहले ही ग्रामीणों के साथ शिकायतकर्ता ने ज्ञापन दिया था ।
वही मृतक के परिजनों का कहना है की योजना बद्ध मर्डर किया गया है
परिजनों में मातम छाया हुआ है
क्षेत्र में खौफ का माहोल व्याप्त है

अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की लगातार 6 महीनों से कम्पलैण्ड पर कम्पलैण्ड करने के बाउजूद भी ठेकेदार पर कोई भी कार्यवाही नही की गई जिससे साफ़ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन खनन माफियो को खनन विभाग व् राजस्व विभाग का खुला संरक्षण दे रहा है जिससे ग्रामीणों की शिकायत पर अभी तक संज्ञान क्यों नही लिया जा रहा है ।

बाइट ए एसपी महेंद्र प्रताप सिंह
बाइट परिजन
बाइट ग्रामीण

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें