28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

ओ डी एफ बनाने के लिये खंड विकास कार्यालय पर यूनी सेफ व वर्ल्ड विजन के सहयोग से एक  दिवसीय कार्य शाला का आयोजन

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां दो अक्टूबर तक क्षेत्र के गांव को ओ डी एफ बनाने के लिये खंड विकास कार्यालय पर यूनी सेफ व वर्ल्ड विजन के सहयोग से एक दिवसीय वस्तु स्थिति कार्य शाला का आयोजन शुक्रवार को मीटिंग हाल मे किया गया इस अवसर पर यूनीसेफ तथा वर्ल्ड विजन से आये प्रशिक्षक राजीव यादव तथा प्रतिमा वर्मा ने दो अक्टूबर तक गांव को स्वास्थ्य भारत मिशन के तहत गांव को ओ डी एफ बनाने के लिये क्षेत्र से ग्राम प्रधान तथा सुविधा दाताओं से पहले जानकारी ली इस अवसर पर इज्जतघरो को बनाने के लिय तकनीक बताते हुये कहा कि इज्जतघर बनाते समय दो गढढो का होना अनिवार्य है तथा गढढो की चौडाई व गहराई एक मीटर होना चाहिए इससे पानी के स्तर दूषित होने से बचता है उन्होंने बताया एक मीटर गढ्ढे की गहराई तक वैक्टीरिया होते है इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी ग्यान सिंह हृषिकेश शुक्ला सर्वदा नंद गुप्ता राजेश गुप्ता सत्य देव मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें