सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव गन्ना समित हरगाँव के चेयरमैन के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह जमीन पर गिर गया वरिष्ठ भाजपा नेता की चेयरमैन की कुर्सी बरकरार रही ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव गन्ना समिति के चेयरमैन वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश चन्द्र मिश्रा के छोटे भाई हरीश मिश्र के खिलाफ गत दिनों संचालक श्रीपाल उर्फ टोर्री के प्रतिनिधि निर्भय प्रताप सिंह पुत्र अभय सिंह व अमरेन्द्र सिंह द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।
जिसके परीक्षण हेतु जिलाधिकारी सीतापुर ने 1 नवंबर 2018 की तिथि तय की थी। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव के परीक्षण के समय अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिर गया जिलाधिकारी सीतापुर के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव की बुलाई गई बैठक में कोई भी संचालक उपस्थित नहीं हुआ जिस कारण यह अविश्वास प्रस्ताव 13के मुकाबले 0 से अविश्वास प्रस्ताव धराशायी हो गया।
इस तरह से भाजपा नेता गिरीश चन्द्र मिश्रा ने अपनी पकड़ मजबूत रखी जबकि क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया लेकिन वह अविश्वास प्रस्ताव लाने में विफल रहे।
भाजपा के नेता गिरीश चंद्र मिश्र ने बताया कि मेरे छोटे भाई हरीश मिश्र की इस विजय में जनता का स्नेह और पिता तुल्य पूर्व सांसद जनार्दन मिश्र संचालक राम कुमार शुक्ल का विशेष आशीर्वाद रहा। उन्हीं के आशीर्वाद से यह विजय प्राप्त हुई।
गिरीश चंद्र मिश्र व हरीश चंद्र मिश्र ने बताया कि अब पूरे मनोयोग से जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। अविश्वास प्रस्ताव की कुण्ठा से जन सेवा करने में असुविधा उत्पन्न हो रही थी अब जनता के सहयोग से पुन: निर्विघ्न तरीके से सेवा करने का अवसर मिला है जनता की अपेक्षाओं के अनुसार खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और जनता की सेवा करूंगा।
इस जीत के अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद जनार्दन मिश्र संचालक श्री राम कुमार शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र शुक्ला जिला उपाध्यक्ष शुभम बाजपेई भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय दीक्षित भाजपा के वरिष्ठ नेता शेष दत्त शुक्ल सालिक राम अवस्थी अरुणेश त्रिपाठी भाजपा नेता पंडित चंद्रशेखर मिश्र गया प्रसाद मिश्र आलोक मिश्र रमाशंकर अवस्थी समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार अनूप रस्तोगी सुमित शुक्ला सुनील त्रिपाठी उर्फ बल्लू हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।