सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रित /यहां चल रहे होली परिक्रमा मेला में आए दर्जनों दुकानदारों से पालिका कर्मियों की मिलीभगत से कुछ चाटुकार तथाकथितो द्वारा हजारों रुपए की की गई अवैध वसूली का मामला थमने का नाम नहीं ले पा रहा है आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने मे संबंधित प्रशासन की विफलता के चलते अपनी बचत में वसूली के आरोपियों को बचाने और दूध का धुला साबित करने के लिए नगर पालिका कर्मी कुर्सियों के ऊपर धरने पर बैठ कर प्रशासन को दबाव में लेने की मंशाओं को फलीभूत करने में जुट गए हैं गौरतलब है कि आज 16 मार्च को मेला समापन की तिथि घोषित थी लेकिन शायं 6:00 बजे तक समापन की औपचारिकता प्रशासन द्वारा पूरी न किए जाने के कारण मेले में आए कई दुकानदार अपना सामान सट्टा समेट कर यहां से चले गए हैं और शेष बचे लोग भी मेला प्रशासन को कोसते हुए मेले से जाने की व्यवस्था में लग गए हैं।