इटावा। समाजवादी पार्टी के विधायक और कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की स्वतंत्रता दिवस पर दी गयी स्पीच नागवार गुजरी। दरअसल शिवपाल उम्मीद लगाये बैठे थे कि भाई मुलायम सिंह बेटे अखिलेश यादव के खिलाफ और उनके पक्ष में कोई न कोई बयान देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
आपको बता दें कि शिवपाल यादव पार्टी की कमान भाई मुलायम सिंह के हाथ में देखना चाहते हैं लेकिन उनके बेटे अखिलेश यादव भी अपनी इस जिद पर अड़े हुए हैं। यही वजह थी कि आज लोगों को किसी बड़े एलान की उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ दिखा नहीं।
गौरतलब है कि हाल ही में शिवपाल यादव ने कहा था ‘मुलायम के लोग अब आपकी तरफ देख रहे हैं और अब फैसला नेता जी के हाथ मे हैं लेकिन मुलायम सिंह ने जवान, किसान और स्वतंत्रता दिवस पर बोलकर भाषण खत्म कर दिया।