28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

कंगना ने खिलाफ क्यों है महाराष्ट्र सरकार???

दीपक ठाकुर

अपनी बेबाकी और बेहतरीन अदाकारी को लेकर सुर्खीयों में रहने वाली अदाकारा कंगना रनोत अब महाराष्ट्र सरकार की टारगेट नम्बर वन बन गई हैं ऐसा कैसे हुए ये भी सब जानते हैं सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत के बाद इसी अभिनेत्रि ने अपनी बात मीडिया के सामने बेबाकी से रखी थी जब मुम्बई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार सुशांत की मौत को आत्महत्या की चादर में लपेट कर सबके सामने रख दिया था तब कंगना ही पहली ऐसी अभिनेत्री थी जिन्होंने ये कहा था कि सुशांत साजिश का शिकार हुआ है उसके बाद इस खबर को मीडिया ने प्रमुखता से लिया नतीजा आज सबके सामने है कि सुशांत की मौत के पीछे कितनी गहरी और घिनौनी साजिश हुई है।

हालांकि सीबीआई एनसीबी और ईडी सरीखी तीन बड़ी एजेंसियां अभी इस मामले की जांच कर रही हैं और रोज़ नए नए खुलासे हमारे सामने आ रहे हैं लगता भी है कि जल्द ही सुशांत की अनसुलझी पहेली से पर्दा हट जाएगा शायद यही बात महारष्ट्र सरकार को पसंद नही आ रही और वो ये मान रही है कि ना कंगना ने मुह खोला होता और ना उसे मुह की खानी पड़ती।जैसा कि सभी जानते हैं कि महारष्ट्र सरकार इस केस को सीबीआई को देने के पक्ष ने नही थी लेकिन सुप्रीम फैसले ने उसे ज़ोर का झटका दे दिया फिर वो जिन जिन को बचाने के चक्कर मे थी सभी एनसीबी द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए सुबूत चीख चीख कर कहते रहे कि सुशांत की हत्या हुई और महाराष्ट्र सरकार उसे आत्महत्या का चोला पहनाने में मशगूल रही अब ऐसे में ज़ाहिर है कि कंगना को महाराष्ट्र सरकार कैसे बर्दाश्त करेगी तो वो अपनी पावर का उसके खिलाफ बेजा इस्तेमाल करती नज़र आने लगी लेकिन कंगना के हौसले को सलाम है जिसने कह दिया कि मुम्बई किसी के पिता जी की नही है उसका जहां मन होगा वहां जाएगी रोक सको तो रोक लो।

संजय राऊत की धमकी और महारष्ट्र सरकार की बदले वाली कार्यवाही से देश सन्न है कंगना को हर तरफ लोगों का समर्थन मिल रहा है इतना ही नही गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें विशेष सुरक्षा भी मोहैया करा दी है अब ऐसे में महारष्ट्र सरकार को फिर से तमाचा ही पड़ा है क्योंकि वहां समस्याओं का अम्मार है लेकिन विधान सभा मे कंगना पर चर्चा होती है कमाल है उद्धव जी का भी तीन पहिए की रिक्शे की सवारी में ये तानाशाही है अगर भाजपा ने साथ दे दिया होता तो आसमान ही ज़मीन पर ला देते आप तो कंगना से ज्यादत्ति दुश्मनी छोड़ कर महारष्ट्र के विकास पर चर्चा करते तो आपकी चर्चा भी देश मे अच्छी बात के लिए होती।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें