नई दिल्ली,एजेंसी । सोशल मीडिया पर किसी भी चीज को वायरल होने में थोड़ा भी समय नहीं लगता है. अब चाहे वह कोई इमेज हो या फिर कोई वीडियो ही क्यों ना हो. सोशल मीडिया के लिए किसी भी चीज को कुछ ही समय में बड़ा बना देना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसे में आज हमारे सामने कुछ ऐसी इमेजेज आई है जोकि बड़ी कम्पनियो के नाम के साथ ही उनकी टैग लाइन को भी अपने साथ लिए हुए है।
जी हाँ, आज हम आपको कुछ कंडोम के पैकेट्स लेकर आए है जिनपर नामी कम्पनियो के नाम लिखे हुए है और साथ ही टैग लाइन भी लिखी हुई है. लेकिन सही कहे तो यह केवल फन के लिए बनाया गया है जिसका कम्पनी से कोई संबंध नहीं है. तो चलिए देखिए फोटोज।