दिल्ली: बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मायावती ने अचानक बीजेपी पड़ बड़ा हमला बोला है. कहा जा रहा है कि वो मध्य प्रदेश के मंदसौर किसानों पर हुए हमले से काफी नाराज हैं. जिसको लेकर ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा भी की है. मायावती ने कहा है कि बीजेपी सरकार में अत्याचार होना एक नियम की तरह हो गया है.
उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश में किसानों पर हुआ अत्याचार है. BJP शासन में अत्याचार एक नियम बन गया है.” मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी चुनावों में किए वादे कभी पूरे नहीं करती है.” उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी सरकार में किसान हैरान, परेशान और पीड़ित है. मध्यप्रदेश में हुए किसानों पर हमले की निंदा करती हूं.”