28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

कई बीमारियों की एक दवा, जीरे और काली मिर्च वाला दूध

drink-16-1474015200अगर आप उन लोंगो में से एक हैं, जो अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति काफी सचेत रहते हैं और हर वक्‍त बीमारियों से लड़ने के लिये तैयार रहते हैं, तो जीरे और काली मिर्च वाला दूध पियें। इसको रोजाना सोने से पहले पियें और गजब के फायदे देंखे।
7 बीमारियों की एक दवा= लहसुन+काली मिर्च+लौंग
इस स्‍वास्‍थ्‍य से भरे पेय में ढेर सारे विटामिन और मिनरल्‍स होते हैं जो बॉडी की कोशिकाओं को पोषण देते हैं और किसी भी बीमारी से लड़ने के लिये उसे तैयार करते हैं।

flu
दूध, जीरे और काली मिर्च का यह पेय सर्दी, जुखाम, वायरल बुखार, अपच आदि में लाभदायक होता है। रोजाना पीने से आपका इम्‍यून सिस्‍टम मजबूत होता है।
milk
सामग्री-
दूध – 1 चम्‍मच
जीरा- 1 चम्‍मच
काली मिर्च पावडर – ½ चम्‍मच
jeera
black pepper
बनाने की विधि-
एक पैन में दूध गरम करें।
दूसरी ओर मिक्‍सी में जीरा और काली मिर्च पावडर पीस लें।
अब दूध को गिलास में डाल कर उसमें पिसा जीरा और काली मिर्च पावडर मिक्‍स करें।
आपका ड्रिंक रेडी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें