सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा बिकास खण्ड थाना रेउसा क्षेत्र में शनिवार को एक स्कूली छात्र को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया।जिससे उसकी हालत विगड़ गई।हालात विगड़ने पर परिजनों ने बच्चे को रेउसा सीएचसी ले कर भागे।जंहा पर भर्ती कराया गया।इलाज जारी है।ज्ञात हो कि रेउसा के ग्राम चौंसा निवासी जगन्नाथ गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में रसोई के पद पर कार्य रत है।जगन्नाथ का पुत्र लवकुश उसी स्कूल में क क्षा6का छात्र भी है।परिजनों ने बताया,शनिवार को लवकुश स्कूल गया था।छुट्टी के बाद वापस घर जाने के बाद लवकुश10वर्ष खेत मे काम कर रहेअपने पिता को बुलाने गया था।रास्ते के किसी गढे पर पैर पड़ गया।जिससे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया।जिससे लवकुश ने अपने परिजनों से पैर में कुछ काटने की बात बताई।तथा गस खाकर गिरकर वेहोश हो गया।तुरन्त परिजनों ने गांव के मास्टर को सूचना दी।आननफानन में लाकर रेउसा कराया।जंहा पर उपस्थि डॉक्टर अनूप पांडे ने किसी जहरीले कीड़े काटने की बात कही।पर हालत खतरे से बाहर बताई।परिजनों ने पहले से निमोनिया की भी बात कही।समाचार होने तक इलाज जारी था।