कजरी तीज के अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने सिद्धनाथ मन्दिर में माथा टेका,कांवरियों के जुलूस में खुलेआम बजे भड़काऊ कैसेट……..बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :- कजरी तीज के अवसर पर जनपद के जंगली नाथ मन्दिर सहित सभी शिव मन्दिरों में आज धूम धाम के साथ ये पर्व आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत जहां जंगली नाथ में मेले जैसे स्थिति रही वही नगर के सिद्धनाथ मन्दिर में जल चढ़ाने वालों की लम्बी लम्बी कतार लगी रही जो अपनी बारी का इन्तजार कर जल चढ़ा कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।बहराइच नगर में कांवरियों के एक जुलूस के साथ प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल भी स्थानीय सिद्धनाथ मन्दिर पहुंची जहां उन्होंने अपने पति अशोक जायसवाल के साथ जल चढ़ा कर पुष्प अर्पित किये।कांवरियों का ये जुलूस शहर के सिविल लाइन्स,कचेहरी रोड,पीपल तिराहा और चौक बाजार इलाके से होता हुआ सिद्धनाथ मन्दिर पहुंचा जहां सभी ने श्रद्धा पूर्वक जल चढ़ाया।बहराइच में कांवरियों के इस जुलूस में आज एक बार फिर यहां की गंगा जमुनी तहज़ीब पर प्रहार करते हुए साथ चल रहे डी जे के जरिये एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वाली भड़काऊ कैसेट बजाई गयी जिसपर श्रद्धालु थिरकते हुए दिखाई दिये जबकि इस जुलूस निकालने के लिये प्रशासन द्वारा दिये गये अनुमति में साफ तौर से ये बात कही गयी थी की प्रथम तो डी जे का इस्तेमाल नही किया जायेगा लेकिन यदि किन्ही परिस्थितियों में इसका प्रयोग भी हुआ तो यात्रा के दौरान उसकी आवाज़ सीमित रहनी चाहिए और किसी किस्म के भड़काऊ नारे या कैसेट नही बजाई जायेगी लेकिन इसके बावजूद प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि की हैसियत से जुलूस में शामिल रही बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल की मौजूदगी में एक धर्म विशेष को निशाना बनाते हुए खुलेआम भड़काऊ कैसेट बजाई गयी जिसपर प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही किये जाने की सूचना नही है।इस भड़काऊ कैसेट के बजने से लोगों में तरह तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं।