सीतापुर-अनूप पाण्डेय, आशीष कुमार गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के तंबौर कटान रोको संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्राम बसंतापुर, बरछता, बोधवा, देवपालपुर के लोगो ने ग्राम बसंतापुर में मंगलवार से भूंख हड़ताल शुरू की। इन लोगो ने की मांगे है कि सन 2017 की कटी जमीनों का जो मुआवजा अभी तक नही मिला है तत्काल दिलाया जाए। बरछता परियोजना स्वीकृति की जाए। जिन किसानों की जमीन कट गई है उनका कर्जा माफ किया जाए। बसंतापुर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार शुरू की जाए। इन्ही मांगो को लेकर ग्रामीण अरुण कुमार, संजय कुमार, राजू पांडेय, विनीत कुमार अनिश्चित कालीन भूंख हड़ताल पर बैठे। इस मौके पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए समाजसेविका ऋचा सिंह ने कहा कि इस गूंगी बहरी सरकारों तक अपनी आवाज़ पहुचने का यही एक माध्यम राह गया है। 2 साल बीतने को है पर भूमिहीन हो चुके ग्रामीणों को अभी तक मुआवजा नही मिला है। प्रशासन की उदासीनता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज के भूंख हड़ताल कार्यक्रम की जानकारी होने के बावजूद अभी तक किसी भी अधिकारी ने सुधि लेना तक उचित नही समझा है। शिवबरन लाल शुकला ने कहा कि खाना बदोश सी ज़िन्दगी जी रहे कटान पीड़ितों के हालातों पर रहम नाम की कोई भी चीज इस सरकार के पास नही है। जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि संवेदनशीलता कितनी है? विनीत कुमार ने बताया कि पूर्व में दिए गए आश्वासन के बावजूद भी बचाव परियोजना स्वीकृति नही की गई है। ऐसे में कैसे मान ले कि सरकार व प्रशासन हम सब के बचाव के लिए प्रयत्नशील है। इस दौरान काफी संख्या में गग्रामीण मौजूद रहे।