सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर में कटे हुए गोवंश के कुछ अवशेष मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक ग्रामीण की शिकायत पर सदरपुर पुलिस ने नामित व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कोठिला निवासी नत्थू पुत्र सुक्खा आज सुबह तड़के ही धान की फसल देखने के उद्देश्य से अपने खेतों की ओर गए हुए थे।वहां पहुंच कर उन्होंने गोवंश के कटे हुए अवशेष देखे तो उनके होश उड़ गए।सदरपुर पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए उन्होंने बताया कि कल शाम को वे अपने खेतों की ओर जा रहे थे ,तभी उक्त अरोपी मन्ना पुत्र माशू कुछ गोवंश को एक बाग में बाध रहे थे। उन्होंने यह देखकर उस व्यक्ति को डाटते हुए उन निरीह पशुओं को उसके चंगुल से छुड़वा दिया। उनके अनुसार आज सुबह जब वो पुनः अपने खेतों की तरफ गए तो उन्हें गांव के ही निवासी राजेश पुत्र दिनेश के गन्ने के खेत में गोवंश के कुछ अवशेष दिखाई पड़े।
उक्त नत्थू के द्वारा तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी अवशेष एकत्र करके परीक्षण के लिए भेजते हुए नत्थू की तहरीर पर वहीं के निवासी उक्त आरोपी मन्ना पुत्र माशू पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके अरोपी की तलाश आरम्भ कर दी है।