सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सेउताआज एक आवारा बछड़ा घूमते-घूमते गांव के ही पास में एक बना हुआ कुआं में जा गिरा आवारा बछड़ा ग्राम सभा गुडुरूवा देवरिया मजरा बकुडुनपुरावा मैं संजय जयसवाल के घर के सामने एक बहुत ही पुराना कुआं बना हुआ है कुए में देर रात एक बछड़ा घूमते-घूमते कुएं में गिर गया जब इसकी सूचना संजय को मिली आनन फानन में वैसे बछड़े को निकालने की व्यवस्था की जाने लगे लेकिन निकालने में कामयाब नहीं हो पाए संजय जायसवाल में तुरंत डायल हंड्रेड को फोन किया मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड कड़ी मशक्कत के बाद घंटों इंजन चलाने के बाद कुआं मैं घर आ गया पानी इसी दौरान सेक्टर प्रभारी विजय कुमार सिंह के द्वारा भाजपा मंडल राजकुमार तिवारी को सूचित किया गया सूचना के 10 मिनट बाद मौके पर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष डायल हंड्रेड और भाजपा अध्यक्ष की मदद से और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मेहनत करने के बाद बेजुबान को निकाला कुआं के के बाहर