28 C
Lucknow
Friday, November 15, 2024

कपिल शर्मा का BMC घूस विवाद अब नया मोड़

kapil-and-raaj_57d6531a1c629कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का BMC घूस विवाद अब नया मोड़ लेता जा रहा है. नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कपिल शर्मा को स्पस्ट शब्दो में चेतावनी देते हुए कहा है की या तो घुस लेने वाले कार्यकर्त्ता का नाम बताओ. या फिर अपनी बात को झूट मानते हुए माफ़ी मांगो. नव निर्माण सेना की और से आगे कहा गया की अगर कपिल ऐसा नहीं करेंगे तो हम उनके शो को बंद करा देंगे. अब देखना ये होगा की कपिल शर्मा इस विषय में अपना बयान कब देते है. आपको बता दे कि BMC और सरकार भी कपिल पर नाम जाहिर करने को लेकर दबाव बना रही है. खबरों की माने तो जल्द ही मुम्बई पुलिस कपिल शर्मा से पूछताछ कर सकती है.

कपिल शर्मा के BMC अफसर द्वारा घुस लेने के आरोपों के बाद बीजेपी एमएलए राम कदम ने मुंबई पुलिस के सामने शिकायत दर्ज करवाई है. सूत्रों की माने तो , मुंबई पुलिस जल्द ही कपिल शर्मा से इस केस के बारे में और अधिक जानकारी के लिए पूछताछ करेगी. इसके लिए कपिल शर्मा को समन जारी किया जाएगा. इसके साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने भी कपिल शर्मा से घूस मामले की संबंधि‍त अधि‍कारियों को पूरी जानकारी देने के लिए कहा है.

CM ने विवाद सामने आते ही ट्वीट करके कहा था कि कपिल भाई मामले की जानकारी दें. उन्होंने आगे कहा था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. आपको बता दे कि इससे पहले शनिवार को कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करके BMC अधिकारी द्वारा 5 लाख रूपए की घूंस मांगने की बात कही थी. और अपने ट्वीट में मोदी सरकार पर भी तंज कसा था.

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें