28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

कपिल शर्मा को अब जेल में मिलेंगे ‘अच्छे दिन’

kapil-sharma_650x400_41465884897नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा पीएम मोदी को ट्वीट करके एक नए विवाद में फंस गए हैं। दरअसल उन्होंने पीएम मोदी को ट्वीट करके कहा था कि बीएमसी वाले उनके नए ऑफिस के निर्माण के लिए पांच लाख का घूस मांग रहे हैं। इस ट्वीट के बाद उनकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई। अब खबरें आ रही हैं कि कपिल को तीन साल की जेल भी हो सकती है।

आपको बता दें कि इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने कपिल को भरोसा दिलाया था कि वह इस मामले के तह तक जाने की पूरी कोशिश करेंगे।

खबरों के मुताबिक़, जहाँ एक और कपिल ने बीएमसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं तो वहीँ दूसरी तरफ बीएमसी ने भी उनपर आरोप मढ़े हैं। 

कपिल शर्मा के खिलाफ ओशिवरा पुलिस स्टेशन में अवैध निर्माण को लेकर एमआरटीपी कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज़ किया गया था। मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव में स्थित डीएलएच एनक्लेव में कपिल शर्मा का घर है। इसमें मंजूर बीएमसी प्लान में अवैध रूप से फेरबदल पाए गए हैं। जिसके चलते बीएमसी ने इस बारे में 9 सितम्बर को रिपोर्ट दी थी। सोमवार को देर शाम बीएमसी इंजीनियर अभय जगताप ने एफआईआर दर्ज कराई।

इतना ही नहीं, कपिल के साथ ही उनकी सोसाइटी में रहने वाले पांच लोगों सहित बिल्डर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गयी है। वहीं, उनके खिलाफ महाराष्ट्र रीजनल टाउन प्लानिंग एक्ट 1966 के सेक्शन 53(7) के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसके तहत कपिल शर्मा को एक महीने से लेकर तीन साल तक की जेल और 2 से 5 हजार रुपये तक जुर्माना हो सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें