28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

कपिल शर्मा पर हुई दूसरी FIR

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रहीं हैं। कपिल शर्मा के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में नई एफआईआरदर्ज की गई है। यह एफआईआर अंधेरी के तहसीलदार की तरफ से दर्ज कराई गई है। इसमें कपिल शर्मा के ऊपर पर्यावरण संरक्षण कानून के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

कपिल शर्मा

13 सितंबर को बीएमसी ने ओशिवरा में कपिल, इरफान और एक बिल्डर समेत चार अन्य पर महाराष्ट्र रीजनल टाउन प्लानिंग एक्ट (MRTP) 1996 के सेक्शन 53 (7) के उल्लंघन का आरोप लगाया था। आपको बता दें कि अगर ये आरोप इन पर साबित हो जातें हैं तो दोनों को एक महीने से तीन साल तक की सजा हो सकती है। 2000 से 5000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

वहीँ 10 सितंबर को एक एक्टिविस्ट्स ने कपिल और पड़ोसियों के खिलाफ एन्वायरमेंट से जुड़े कानूनों का उल्लंघन करने की अंधेरी में शिकायत की थी। शिकायत में मैंग्रोव को नुकसान पहुंचाने की बात थी। प्रभारी तहसीलदार शिवाजी चौरे के मुताबिक, ‘शिकायत में मैंग्रोव सेल ने कपिल के प्लॉट पर वॉयलेशन की बात कही थी। इसके आधार पर शनिवार को मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें