कपड़े व्यपारी के यहाँ से चोरो ने 25 लाख रूपये पे हाथ किया साफ़
एंकर
सीतापुर के तहसील महमूदाबाद के थाना रामपुर मथुरा में निषाद टोला ग्रामपंचायत तिखटा में लगभग 25 लाख की चोरी बलराम निषाद कपड़े के व्यापारी के घर में चारों का धावा घर के पीछे से घुसे चोर बलराम निषाद के घर के सभी सदस्य छत पे सो रहे थे चोरों ने मध्य रात्रि के 3 बजे बलराम निषाद के घर में लगभग 25 लाख की जेवरात और 55 हज़ार नगद पर किया हाथ साफ गांव में दहसत का माहौल परिवार के लोग डरे और सहमे हुए । थाना रामपुर मथुरा में लगातार चोरियां हो रही है रामपुर मथुरा पुलिस चोरी रोकने में नाकाम बलराम निषाद ने बताया कि कभी कभी होती है गस्त । इससे चोरों का आतंक लगातार जारी है ।
बाइट – पीड़ित बलराम
बाइट – CO मोहम्मद जावेद खान