लखनऊ, NOI । सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर लगे रहे कयास की कांग्रेस के वरिष्ट नेता गुलाम नबी आजाद ने पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि गठबंधन कभी भी हो सकता है। आजाद ने दिल्ली में कहा, सपा से गठबंधन होगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश के नेतृत्व में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस सपा से गठबंधन करेगी।
वही कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद की दावेदार शीला दीक्षित ने कहा, गठबंधन में दो सीएम उम्मीदवार नहीं हो सकते। अब मैं मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार नहीं हूं। उन्होंने कहा कि अखिलेश के समर्थन में आयोग के फैसले का स्वागत करती हूं। शीला ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा एक साम्प्रदायिक पार्टी है।
महागठबंधन के सवाल पर आज सुबह ही अखिलेश ने कहा था कि जल्द ही इस पर विचार होगा। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर भी उन्होंने कहा था कि इस सवाल के जवाब के लिए थोड़ा इंतजार कीजिए। वहीं इशारा किया था कि, कल जो भी रामगोपाल चाचा ने कहा, उसे सच मानिए।