सीतापुर -अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव विधानसभा वार भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही कमल संदेश बाइक रैली में आज हरगांव विधानसभा की बाइक रैली का शुभारंभ प्राचीन सूर्य कुंड तीर्थ से किया गया। रैली का शुभारंभ पूर्व मंत्री राम हेत भारती द्वारा किया गया। इस पावन अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई भी दल सरकार बनाने में सक्षम नहीं है सारा देश नरेंद्र मोदी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने अपने 5 साल के कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम करते हुए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिनका लाभ हर वर्ग को मिला है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही ने कहा कि पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर जनता को केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत कराएंगे 5 सैकड़ा मोटरसाइकिल रैली हरगांव से झरेखापुर , पचेहरा होते हुए मुद्रासन, नबीनगर होकर पूरी विधानसभा का भ्रमण किया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र शुक्ला भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक व पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय मिश्र, महामंत्री संजय दीक्षित, उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, मदन श्रीवास्तव, सुनील मिश्रा बब्बू, पत्रकार सुनील त्रिपाठी बल्लू, आमिर खान, सरदार कुलदीप सिंह सरदार सतनाम सिंह राकेश अवस्थी टन्ने जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा केसर सिंह, बिमला सिंह, प्रेम कुमारी भार्गव ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।