फिल्म अभिनेता और निर्माता कमल हासन के घर पर आग लग गई। लेकिन वह इस हादसे में बाल-बाल बच गए। वह इस समय पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
शनिवार की सुबह 62 वर्षीय कमल हासन ने इस हादसे की जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने अपने स्टाफ का धन्यवाद देते हुए कहा कि वह शुक्रवार की रात अपने घर में लगी आग से सुरक्षित बाहर निकल आए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरा फेफड़ा धुएं से भर गया है। मैं तीसरी मंजिल से नीचे आने में सफल रहा। मैं सुरक्षित हूं और कोई भी हताहत नहीं हुआ है।’ हालांकि उन्होंने आग लगने की वजह नहीं बताई। उन्होंने ट्वीट करके अपने प्रशंसकों को भी प्यार और चिंता जताने के लिए धन्यवाद किया।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने मार्च में ही कमल हासन के बड़े भाई चंद्र हासन का निधन हो गया था। कमल पिछले साल पैर में लगी चोट से हाल ही में उबरे हैं। अब वह अपनी अगली फिल्म ‘शबाश नायडु’ पर काम शुरू करने वाले हैं। एक्शन-कॉमेडी फिल्म कई भाषाओं में बनाई जाएगी।