28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

कमाई के मामलें में बाहुबली-2 ने रचा नया इतिहास


नई दिल्ली: ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ हर दिन सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ रही है। फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 285 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। शनिवार को फिल्म के हिंदी वर्जन ने तकरीबन 42 करोड़ की कमाई की है जो पहले दिन से ज्यादा है। वहीं तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में फिल्म ने दूसरे दिन तकरीबन 60 करोड़ की कमाई की।

इस तरह से ‘बाहुबली-2’ ने दूसरे दिन कुल 102 करोड़ की कमाई की है। दोनों दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 223 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं सिर्फ हिंदी वर्जन की कमाई को जोड़ा जाए तो फिल्म ने दो दिन में तकरीबन 83 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने रिलीज के दिन ही 121 करोड़ की कमाई के साथ रजनीकांत की कबाली (53.96 करोड़), सलमान खान की सुल्तान (51.15 करोड़), आमिर खान की दंगल (29.78 करोड़) और शाहरुख खान की रईस को पीछे छोड़ दिया था।

एस.एस.राजामौली निर्देशित फिल्म को दुनिया भर की 9000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ज्यादातर जगहों पर फिल्म के शो हाउसफुल हैं। एक लोकप्रिय ऑनलाइन टिकट बुकिंग साइट ने एक दिन में 10 लाख से ज्यादा टिकट बेचने का दावा किया है।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग कंपनी बुक माई शो ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया है कि बाहुबली 2 ने ऑनलाइन बुकिंग के मामले में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इससे पहले ऑनलाइन टिकट बुकिंग का रिकॉर्ड आमिर खान कि फिल्म दंगल के नाम था जिसे बाहुबली 2 ने अपने नाम कर लिया है। यही नहीं बाहुबली 2 ने बुकिंग के मामले में भी नया रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड आमिर खान की दंगल के नाम था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें