लखनऊ, मो इरफ़ान शाहिद। उत्तर प्रदेश में जिस तरह से सियासत में उठा-पटक जारी है लेकिन बसपा के लिए बेहतर होती जा रही है। यूपी में एक के बाद एक सभी मुस्लिम संगठन बीएसपी को अपना हिमायति समझ रही है। तमाम मुस्लिम संगठनो ने बसपा को समर्थन देने की बात कही है उसी सिलसिले में आज एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सीए कमाल फारूकी ने संत महासभा के साथ एक साझा कांफ्रेंस कर बसपा को दिया समर्थन। कमाल फारूकी ने प्रदेश भर के मुस्लिम बीएसपी को वोट करे और पूर्ण बहुमत की बसपा सरकार बनायें।
कमाल फारूकी ने यहाँ सभी पार्टियों के ऊपर मुसलमानों को ठगने का आरोप लगाते हुए बसपा को समर्थन देने का दावा किया।