सीतापुर-
बिसवां-: मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज समय करीब 10:00 बजे बिजली का काम कर रहे ललित पुत्र बराती कश्यप निवासी ग्राम बड़ेला उम्र लगभग 24 वर्ष दासा पुर निवासी वरुण यादव बिजली की गड़बड़ी को ठीक कराने के लिए अपने घर ले गए थे ललित जैसे ही बिजली के पोल पर चढ़ा ठीक करने लगा किसी तरह से बिजली के तारों में करंट दौड़ गई जिसमें ललित बुरी तरह घायल हो गया जिसको इलाज के लिए आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां ले जा रहे थे तभी रास्ते में ललित की मृत्यु हो गई जिसको मानपुर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक ललित के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संविदा कर्मी के तौर पर विद्युत विभाग में कार्यरत है जो वरुण के बुलाने से मृतक ललित 11000 की लाइन सही करने के लिए वरुण के गांव दासापुर गया था जिसकी करंट लगने से मौत हो गई ललित की शादी के अभी 2 वर्ष हुए थे । अभी तक उसके के औलाद भी नहीं थी पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन विद्युत विभाग बिसवां में संविदा के तौर पर कार्य कार्य कर रहा किसी तरह अपने पेट का पालन पोषण करता था जो गुरेरा फिडर लाइन मैन लल्लन के साथ विद्युत विभाग का काम कर रहा था लेकिन आज दासापुर की लाइन खराब होने से दासापुर निवासी वरुण ने उसे बड़ेला गांव के प्राथमिक विद्यालय से अपनी मोटरसाइकिल से बैठाल कर दासापुर विद्युत तार सही कराने को लाए थे तभी अचानक तारों पर करंट दौड़ गई जिस की मौके पर मृत्यु हो गई