28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

करियर की ‘बेस्ट’ टेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे विराट कोहली

virat-kohli-325_022514114755न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला खूब चला. हालांकि टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा लेकिन अपनी बल्लेबाजी के दम पर विराट टेस्ट में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ चार पारियों में 214 रन बनाने वाले कोहली एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं. उनके 784 रेटिंग अंक हैं. बल्लेबाजों की सूची में हालांकि चेतेश्वर पुजारा अब भी सातवें स्थान के साथ टॉप भारतीय बल्लेबाज हैं.

 

बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स शीर्ष पर चल रहे हैं. गेंदबाजों की सूची में ऑफ स्पिनर आर अश्विन एक स्थान के फायदे से नौवें स्थान के साथ टॉप भारतीय टेस्ट गेंदबाज हैं. अश्विन टेस्ट आलराउंडरों की लिस्ट में नंबर एक पायदान पर हैं.

 

इस बीच टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत का दूसरा स्थान खतरे में हैं. ऑस्ट्रेलिया अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज को ड्रॉ भी करा लेता है तो वह भारत को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएगा.

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में हार के कारण भारत के रेटिंग अंक 117 से घटकर 112 रह गए हैं. और वह ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ एक अंक आगे है. ऑस्ट्रेलिया के पास अब 1 अप्रैल की कट ऑफ तारीख से पहले भारत को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाने का शानदार मौका है.

 

दक्षिण अफ्रीका का कट ऑफ तारीख तक नंबर एक टीम बने रहना पहले ही तय हो चुका है. वह आईसीसी गदा बरकरार रखेगा और साथ ही उसे शीर्ष पर रहने के लिए 4,500,00 डॉलर भी मिलेंगे. दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 3,500,00 डॉलर जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 2,500,00 डॉलर मिलेंगे.

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें