नई दिल्ली, सुमित यादव-NOI – बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर मां बन गई हैं. उन्होंने मुंबई में आज एक बेटे को जन्म दिया है. इस बात की पुष्टि खुद करीना और सैफ अली खान ने की है. करीना और सैफ ने एक बयान में कहा, ‘हम लोगों को अपने बेटे की खबर देने में बेहद खुशी हो रही.’ उन्होंने बताया कि बच्चे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा गया है.
बता दें, 46 साल के सैफ अली खान और 36 वर्षीय करीना कपूर की शादी 2012 में हुई थी. सैफ की उनकी पहली बीवी अमृता सिंह से भी एक बेटी सारा और एक बेटा इब्राहिम है. वहीं, सोमवार को सैफ ने कहा था, ‘आनेवाला बच्चा आधा मेरा है और आधा करीना का है. यह बच्चा हम दोनों के रिलेशनशिप को पूरा कर देगा.’