28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

‘करीब करीब सिंगल’ और ‘शादी में जरूर आना’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

सोमवार फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ के लिए कुछ खास नहीं रहा। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार के मुकाबले इस फिल्म के बिजनस में 40 पर्सेंट की गिरावट आई है। हालांकि 50 पर्सेंट से काम की गिरावट को बुरा नहीं कहा जा सकता लेकिन चूंकि फिल्म की ओपनिंग इतनी अच्छी नहीं हुई थी इसलिए इसे बहुत अच्छा नहीं माना जा सकता।

ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म पहले हफ्ते में लगभग 12 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। सोमवार की गिरावट के बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म अच्छा बिजनस कर पाएगी, ऐसा मुश्किल दिख रहा है। पहले चार दिनों फिल्म ने इतनी कमाई की:

सोमवार- 1,70,00,000 रुपये

शनिवार- 3,00,00,000 रुपये

रविवार- 3,50,00,000 रुपये

सोमवार- 1,00,00,000 रुपये

कुल- लगभग 9,20,00,000 रुपये

दूसरी तरफ, इस फिल्म के साथ ही रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ ने सोमवार को पहले दिन के मुकाबले 15-20 पर्सेंट ज्यादा कलेक्शन किया है लेकिन फिर भी यह काफी कम है। ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे हफ्ते में ‘करीब करीब सिंगल’ से यह आगे निकल जाएगी। अगर इस फिल्म ने ‘करीब करीब सिंगल’ के बराबर भी बिजनस करती हैतो इसे हिट फिल्म कहा जा सकता था। पहले चार दिनों में ‘शादी में जरूर आना’ ने इतनी कमाई की है:

शुक्रवार- 65,00,000 रुपये

शनिवार- 1,35,00,000 रुपये

रविवार- 1,65,00,000 रुपये

सोमवरा- 75,00,000 रुपये

कुल- लगभग 4,40,00,000 रुपये

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें