28 C
Lucknow
Saturday, November 2, 2024

करोना महामारी के बीच में सुखद खबर ……

वक्रांगी से निकाल सकेंगे जनधन खातों में आने वाली कोरोना सहायता के लिए सरकारी सब्सिडी की पेमेंट और पेन्शन
घर बैठे होगी ब्लड की जांच , टेलीफोन पर डॉक्टर बताएंगे दवा

लखनऊ 6 अप्रेल । कोरोनावायरस के चलते शहर में लॉक डाउन और कर्फ्यू के कारण लोगों को मेडिकल और रोजमर्रा से जुड़ी जरूरतों को लेकर काफी परेशान होना पड़ रहा है ऐसे दौर में वक्रांगी संस्था द्वारा लोगों को घर बैठे खून की जांच और ऑनलाइन डॉक्टरी सलाह आदि की सुविधा उपलब्ध करा रही है । इसके साथ ही लोग वक्रांगी के बैंकिंग पॉइंट और एटीएम से जनधन खातों में आने वाली कोरोना सहायता राशि भी निकाल सकते हैं । साथ ही ऑनलाइन किराना भी मंगवा सकते हैं ।

वक्रांगी के पूरे उत्तर प्रदेश में 3900 केंद्र हैं। अकेले लखनऊ जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में तकरीबन 50 केंद्र हैं । कई केंद्रित हो इतने दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित है कि वहां तक परिवहन के साधन भी नहीं है, बावजूद इसके वहां इन सभी गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन हो रहा है। वक्रांगी के लगभग 80% केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में ही है जहां की जनता इंटरनेट, ऑनलाइन और बैंकिंगजैसी दुनिया से ज्यादा करीब नहीं है। वक्रांगी द्वारा लॉक डाउन और कर्फ्यू जैसी स्थिति में एटीएम सुविधा, बैंकिंग की सुविधा, ऑनलाइन दवा, डॉक्टर द्वारा टेलीफोन पर परामर्श, घर बैठे ब्लड की जांच, ऑनलाइन किराना सामान मँगवाने की सुविधा दी जा रही है । सबसे महत्व बात यह है कि कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा जनधन खातों में दी जाने वाली कोरोना सहायता राशि वक्रांगी के बैंकिंग पॉइंट से निकाल सकते हैं । ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए ये सुविधा एक वरदान साबित होगी क्यूँकि भारत में आज भी ऐसे कई सारे जगह हैं जहां कोई बैंक या ऐ टी ऐम की सुविधा नहीं है, वक्रांगी ऐसे जगहों में एक गेम चेंजेर वाली भूमिका निभा रहा है और भारत के सभी लोगों के घरों के बिल्कुल पास में एक बैंक की ज़िम्मेदारी निभा रहा है। वक्रांगी के वरिष्ठ अधिकारी अमित सबरवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पूरे लखनऊ में लोग घरों में कैद हैं, ऐसे में वक्रांगी की सुविधाएं उनके लिए काफी सहायक साबित हो रही है । वक्रांगी के वॉरीअर्ज़ लोगों को हाइजीन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन सुविधाओं को मुहैया करा रहे हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में वक्रांगी के ज्यादातर केंद्र हैं ऐसे में वहां के लोग भी इन सुविधाओं से अपने मुश्किल भरे दिनों को आसान बना रहे हैं ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें