नई दिल्ली। संजय दत्त के बचाव में उतरने वाले लोगों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें नया नाम दिग्विजय सिंह का है। दिग्विजय ने संजय दत्त के बचाव में कहा है कि वह कोई आतंकी नहीं हैं, वह उनकी की बचकाना हरकत थी। उधर, मनसे के राज ठाकरे ने भी संजय दत्त का बचाव करते हुए कहा है कि संजय आतंकी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संजय दत्त ने तो इस मामले में सजा भी भुगता लेकिन मुंबई हमले के मुख्य आरोपी दाऊद और टाइगर मेमन पाकिस्तान में बैठ मौज उड़ा रहे हैं।
यहां पत्रकारों से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि 1993 में माहौल खराब था, उसी दौरान संजय से बचकाना हरकत हो गई। उन्होंने कहा कि संजय दत्त को लगता था कि मुस्लिमों को समर्थन देने की वजह से उनके पिता निशाने पर हो सकते हैं, शायद इसी वजह से उन्होंने यह गलत काम किया।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि संजय दत्त ने जो गलती की उसका खामियाजा भी भुगता, वह 18 महीने जेल में रहे