28 C
Lucknow
Saturday, February 15, 2025

कर्नाटक के मंत्री को इनोवा नहीं फॉरच्यूनर चाहिए, कहा- मैं हमेशा बड़ी कार से चला हूं

बेंगलुरू: कर्नाटक के एक मंत्री ने आज एक कहकर विवाद पैदा कर दिया कि उन्होंने सरकारी इस्तेमाल के लिए टोयोटा फॉरच्र्यूनर की मांग की है

राज्‍यपाल शासन लगते ही कश्मीर में लिया गया सबसे बड़ा फैसला, पूरा देश रह गया सन्‍न

क्योंकि वे ‘बचपन से ही वह बड़ी कारों’ में चलने के आदी रहे हैं. उनके इस बयान की विपक्षी दल बीजेपी ने आलोचना की है लेकिन कांग्रेस ने इसका बचाव किया है.

केजरीवाल का धरना खत्म होते ही एबीपी ने किया दिल्ली का सर्वे,आंकड़े देख कर सभी दल हैरान
खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान ने कहा कि उन्हें टोयोटा इनोवा की मंजूरी दी गई है जिसे वह ‘कम स्तर’ का मानते हैं और इसलिए फॉरच्यूनर की मांग की है. खान व्यवसायी परिवार से आते हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”मैं बचपन से ही बड़ी कारों से चलता रहा हूं. मुझे इनोवा की मंजूरी दी गई है. मैं इसे आरामदायक नहीं मानता…इनोवा छोटे स्तर की कार है. ’’

आजादी के 70 साल में ऐसा पहली बार होने जा रहा हैं, कांग्रेस सदमे में, बीजेपी-आरएसएस झूम उठे
बताया जाता है कि खान के पास 100 लग्जरी बसों का काफिला है. मंत्री की मांग पर बीजेपी प्रवक्ता एस. प्रकाश ने कहा कि खान के पास 100 लग्जरी बसों का काफिला है ,

योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए योगी के मंत्री राजभर, बोले- करने को कई और बेहतर चीजें

उन्हें अपनी कार में चलना चाहिए. बहरहाल कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने खान का बचाव करते हुए कहा कि मंत्री किसी विशेष वाहन की मांग कर रहे हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

‘जुमलों’ के जुल्म का विस्फोट 2019 में होगा ही: शिवसेना

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें