कर्मचारियों की लम्बित मांगों के समर्थन में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने निकाली किया विरोध प्रदर्शन…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :-रोडवेज कर्मचारियों की लम्बित विभिन्न मांगों के समर्थन में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शाखा अध्यक्ष मोहमद फहीम खान के नेतृत्व में रोडवेज चालक, परिचालक व अन्य कर्मचारियों द्वारा बहराइच डिपो परिसर में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित आयोजित किया गया इसके इन कर्मचारियों ने रैली निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आर एम दफ्तर पहुंच कर एक ज्ञापन सौंपा।इस सम्बंध में जानकारी देते हुये शाखा अध्यक्ष फहीम खान ने बताया कि इस रैली और प्रदर्शन के माध्यम से परिवहन निगम कर्मचारियों की सातवां वेतनमान लागू करने,संविदा चालकों/परिचालकों का वेतन/पारिश्रमिक निश्चित कर उसे बढ़ाने,वेतन विसंगतियों का निवारण करने,ए0सी0पी0 पर अचानक लगाई गई रोक को हटाने,मंहगाई भत्ते का भुगतान करने,आन ड्यूटी दुर्घटना होने पर संविदा चालकों/परिचालकों को निःशुल्क चिकित्सकीय सुविधा देने,निगम मुख्यालय के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने,छठे वेतनमान के एरियर सहित लम्बित देयकों का भुगतान करने आदि मांगों के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर इस रैली व धरना प्रदर्शन के माध्यम से निगम प्रशासन को अपनी पाँच सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक भाव से निर्णय लेने की मांग की गई।उन्होंने आगे बताया कि बहराइच डिपो में आयोजित इस कार्यक्रम में जहां देवीपाटन मण्डल के रोडवेज कर्मियों की उपस्थिति में मण्डल के क्षेत्रीय अध्यक्ष शमशाद अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि कर्मचारियों में विशेष रूप से नन्दलाल शर्मा,जयकरन यादव,नरेंद्र मिश्रा,राम बाबू,श्री प्रकाश शुक्ला,शाखा अध्यक्ष मो0फहीम खान,अवधेश तिवारी,शब्बन खान,एस0एम0कलीम,मो0राशिद,जुनैद अहमद आदि लोग मौजूद रहे।