28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

कर्मचारियों के नेता रहे लालता प्रसाद त्रिपाठी का हृदयाघात के कारण निधन ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश दु:खद, जनपद सीतापुर के विकास खण्ड हरगांव की ग्राम सभा सिकटिहा कटका के लगातार 40 वर्षों तक प्रधान व किसानोपयोगी एक मात्र समिति, गन्ना समिति हरगांव में लगभग दो पंच वर्षीय तक पर्ची इंचार्ज के दायित्वों का कुशल निर्वहन कर चुके कर्मचारियों के नेता रहे 82 वर्षीय लालता प्रसाद त्रिपाठी का हृदयाघात के कारण निधन हो गया स्व0 त्रिपाठी की बेहद ईमानदारी व न्यायप्रियता को लेकर उत्तर प्रदेश गन्ना कर्मचारी संघ के संयोजक मो0 यूनुस खां, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री उदित बाजपेयी, भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र,भाजपा नेता गिरीश चन्द्र मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महामंत्री राकेश कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार प्रताप तिवारी, अनूप रस्तोगी, सुनील त्रिपाठी बल्लू , राजेश सीतापुरी,प्रभात महेश्वरी, सुधांशु पाण्डेय गोलू सुमित शुक्ल, अभिषेक मिश्र, धर्मेन्द्र राना, सतीश आर्य, आदि ने अपनी सम्वेदनायें व्यक्त करते हुये ईश्वर से प्रार्थना की है कि ईश्वर आत्मा को शान्ति प्रदान करने के साथ साथ परिवारीय जनों को इस असीम दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
स्व0 त्रिपाठी ने भरा पूरा परिवार छोड़ कर इस माया रुपी संसार से विदा ली है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें