28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

कलम की जगह अध्यापिका ने बच्चों को पकड़ा दिया झाड़ू ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, मनीष मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में नियमो को दरकिनार कर बच्चों से लगवाया जाता है झाड़ू. सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ के सारे निर्देश धरे के धरे रहगये ताजा मामला विकास क्षेत्र रामपुर मथुरा के प्राथमिक विद्यालय भगौतीपुर में एक नई कहानी उजागर हुई है जहां पर छात्रों से झाड़ू लगवा कर साफ़ सफाई की जाती है 8:25 पर संवाददाता द्वारा पहुंच कर देखा गया तो वहां का नजरिया कुछ और ही बयां कर रहा था कमरों में ताला जड़ा था और कोई अध्यापक नहीं आया था बच्चे बरामदे व मैदान में झाड़ू लगा रहे थे बच्चों से पूछा गया तो बताया कि गुरु जी कहते हैं जब स्कूल हम लोग आये तो झाड़ू लगा कर साफ़ सफाई कर रखा करो जिससे साफ जाहिर होता है कि परिषदीय विद्यालयों में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी से फोन से जानकारी ली गई तो उनका कहना है की जांच की जाये गई अगर सत्यता पाई गई तो कार्यवाही भी करी जा सकती है अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की तस्वीरें साफ़ तौर पर बयां कर रही है मगर खण्ड शिक्षा अधिकारी का बयान कुछ इस प्रकार आ रहा है इसी लिए साफ़ तौर पर लग रहा है की कही न कही शिक्षा अधिकारी भी सम्लित नजर आरहे है इसी लिए परिषदी विद्यालय का स्तर बद से बत्तर गिरता जा रहा है कोई भी इन विद्यालयों में बच्चो की पढ़ाई नही कराना चाहता है और सूबे की सरकार के आखो में धूल झोक कर अच्छी तनख्वाह वसूली जारही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें