28 C
Lucknow
Saturday, November 2, 2024

कलयुगी मां ने नवजात शिशु को झोले में रखकर गन्ने के खेत में फेंका ।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में एक रिस्तो को शर्मसार कर देंने वाली घटना आई सामने हरगाँव थानान्तर्गत एक गाँव में एक कलयुगी महिला ने अपने ही के नवजात शिशु को झोले में रखकर गन्ने के खेत में फेंक दिया।शौच को गये कुछ ग्रामीणों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब वहां पहुंचे तो कांटों के झंकार के नीचे झोले में एक नवजात शिशु की आवाज आ रही थी ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगाँव में भर्ती कराया गया जहाँ से पालने के लिए स्थाई तौर पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए गांव की एक महिला को उसकी मांग पर दे दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम अकबरपुर मजरा नौनेर में सोमवार की रात में एक अज्ञात कलयुगी मां ने लोकलाज के भय से अपने ही नवजात शिशु को एक झोले में रखकर गांव के ही ऊदन के गन्ने के खेत में फेंक दिया तथा उस पर कटीली झाड़ियों का झंकाड़ रख कर ढक दिया ।उधर प्रातः शौच को गये लोगों ने नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनी पास जाकर देखा कि झाड़ियों के झंखाड़ के नीचे रखे झोले से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी।यह बात जंगल की आग की तरह पूरी ग्राम पंचायत में फैल गयी ।तभी गांव के समाजसेवी व पूर्व प्रधान के पुत्र वीरेन्द्र मिश्रा (बच्चा)ने हरगाँव थाने को फोन कर स्थिति की सूचना दी । सूचना पर हरगाँव पुलिस के हेड आरक्षी अवधेश सिंह सेंगर ने पहुँच कर झोले से नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगाँव मे उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।शिशु का स्वास्थ्य ठीक निकला इस पर अकबरपुर निवासी रेनू पत्नी राकेश कुमार ने सदैव के लिये बच्चे को गोद लेने की गुजारिश की ।थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि शिशु को कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद रेनू को पालने के लिए दे दिया जायेगा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें