जालंघर – जन्म लेने पर बच्चे के मुंह से पहला शब्द ही मां निकलता है.. वो मां जो अपने जिगर के टुकडे़ पर जान छिड़कती है, लेकिन यहां के करतारपुर में कलियुगी मां ने पैसे की खातिर अपनी नाबालिग बेटी को हवस के भूखे भेड़ियों के हाथों बेच दिया।
जिन लोगों ने किशोरी को खरीदा उन्होंने उसकी आबरू से खेलने के बाद आगे किसी और को बेच दिया। तीन माह बाद पीड़ित किसी तरह इन लोगों के चंगुल से बचकर निकली और मौसी की सहेली की मदद से पुलिस के पास पहुंच सारी घटना का खुलासा किया। शिकायत में 16 वर्षीय किशोरी ने बताया कि उसकी मां ने अपनी सहेली सोनिया के साथ मिलकर कुछ माह पहले उसे पांच लाख रुपये में मंगी, निवासी बस्ती बावा खेल को बेच दिया था।
मंगी ने मारपीटकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मंगी के भाई सोमा ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। करीब तीन महीने बाद मंगी ने उसे लुधियाना में रहने वाले दो युवकों को दो लाख में बेच दिया। इन युवकों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी किसी तरह से उनके चंगुल से निकल भागी।