28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

कश्मीर में गोलियों से छलनी मिला सेना के जवान का शव,

कश्मीर के शोपियां में बुधवार सबुह एक आर्मी जवान का शव बरामद हुआ है। लेफ्टिनेंट उमर फयाज़ पैरी को मंगलवार रात को आतंकवादियों के द्वारा किडनैप किया गया था, जिसके बाद अब शोपियां जिले की हरमेन चौक से उनका शव मिला है।
पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. उमर फयाज़ के शरीर पर गोलियों के निशान भी हैं। बता दें कि 1 मई को जम्मू के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ फायरिंग की गई।


इस हमले में भारत के दो जवान शहीद हो गए। जिसके बाद भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. जवाबी हमले में भारत ने पाकिस्तानी सेना के दो बंकरों को निशाना बनाय। साथ ही सात पाकिस्तानी जवानों को ढेर किया। हालांकि पाकिस्तान ने भारत पर हमले की बात से इनकार किया है और फायरिंग के सबूत मांगे हैं।


बैंक की वैन पर भी किया था हमला  : 

बता दें कि हाल ही में बॉर्डर पर हमले के अलावा दोपहर को जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक नकदी वैन पर हमला कर दिया और पांच पुलिसकर्मियों व एक बैंककर्मी की हत्या कर दी थी।
यह घटना कुलगाम के पोमबई गांव में हुई, जब अज्ञात संख्या में आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर बैंक की नकदी वैन को निशाना बनाया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें