कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना के शहीदों के सम्मान में नगर पालिका परिवार ने निकाला कैंडल मॉर्च और शहीदों को दी श्रद्धांजलि…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना और उसमें शहीद हुये भारतीय सेनाओं को लेकर पूरा देश शोकाकुल है और आम जनता से लेकर लगभग सभी सामाजिक संगठन व नौकर शाहों ने इन शहीदों के प्रति सम्मान जताते व उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये लगातार कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और इस घटना की निन्दा करते हुये इस घटना के दोषियों के प्रति अपना जनाक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।इस घटना के दिन से लेकर आज तक बहराइच जिले में लोगों द्वारा कैंडिल मॉर्च निकाल कर सभी शहीदों को
श्रद्धांजलि देने का तांता लगा हुआ है।इसी क्रम में आज स्थानीय नगर पालिका परिवार की ओर से एक विशाल कैंडिल मॉर्च पूर्व पालिका चेयरमैन हाजी रेहान खान के नेतृत्व में निकाला गया,घण्टाघर पार्क से निकल कर ये कैंडल मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सम्पन्न किया गया।इस कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि सभा मे पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा सभासद और भारी संख्या में कार्यकर्ता व जनता जनार्दन शामिल रहे।इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि के के सक्सेना ने किया।