28 C
Lucknow
Wednesday, October 16, 2024

कसमंडा ब्लाक की ग्राम पंचायत सीता रसोई में भ्रष्टाचार का बोलबाला


सीतापुर- अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद
सीतापुर  विकासखंड कसमंडा ग्राम पंचायत सीतारसोई में हुआ जमकर भ्रष्टाचार    ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाईट मरम्मत के नाम पर दो लाख बयालिईस हजार चार सौ रूपया ग्राम पंचायत अधिकारी ने मिलीभगत करके निकाल कर बन्दर बांट कर लिया साथ ही नल मरम्मत के नाम पर 6 लाख चौबीस हजार रूपया निकाल लिया गया है वह भी मार्च 2020 से। दिसम्बर। 2020 तक और। स्ट्रीट लाइट मरम्मत  दिनांक 8/12/2020 को जबकि एक ही दिनांक को दो लाख बयालिस हजार रूपया निकाला गया वह भी कंई बार में लेकिन जब एक काम के लिऐ निकाला गया था तो टेन्डर क्यों नहीं किया गया है जबकि एक लाख के ऊपर टेन्डर अनिवार्य है जिससे यह सिद्ध होता है कि ग्रामपंचायत में तैनात ग्रामपंचायत अधिकारी को न जिला प्रशासन का डर है न ही प्रदेश सरकार का कोई डर है जिस कारण ही स्ट्रीट लाइट मरम्मत  के नाम पर इतनी धनराशि निकाल कर बन्दर बांट किया गया है जबकि राज्य सरकार ने अगस्त 2017 में प्रमुख सचिव ने एक आदेश  जारी किया था कि कूड़ेदान खरीद और स्ट्रीट लाइट खरीद और मरम्मत पर रोक लगाने का आदेश दिया था लेकिन इन ग्राम पंचायत में तैनात ग्रामपंचायत अधिकारी को प्रमुख सचिव के आदेशों का पालन नहीं किया और सरकारी निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुऐ कार्य कराया गया है जिससे यह प्रतीत होता है कि विकास खंड में तैनात ग्रामपंचायत अधिकारी आदेशों को कुछ भी नहीं समझते हैं पंचायत सीतारसोई में तैनात ग्रामपंचायत अधिकारी की  समस्त ग्राम पंचायतों की जांच  जनपद की किसी गोपनीय जांचएजेंसी से जांच करायी जाय तो सच्चाई सबके सामने आ जायेगी मगर जिले में बैठे उच्च अधिकारी ये करना उचित नही समझेगे और भृष्ठाचार होता रहेंगा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें